रामप्रसाद बिस्मिल

« Back to Glossary Index
  • रामप्रसाद बिस्मिल –  सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
  • रामप्रसाद बिस्मिल (11 जून 1897 – 19 दिसम्बर 1927) ;  30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) ने 1918 के मैनपुरी षड्यंत्र (Mainpuri Conspiracy) और 1925 के काकोरी षड्यंत्र (Kakori Conspiracy) में भाग लिया और ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी। बिस्मिल हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे.
  • राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून, 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक गांव में हुआ था. उन्हें 19 दिसंबर, 1927 को गोरखपुर की जेल में फांसी पर लटका दिया गया था.