ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी

« Back to Glossary Index
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (EIC) की स्थापना 31 दिसंबर, 1600 को हुई थी.
  • इसे ब्रिटिश सम्राट एलिज़ाबेथ प्रथम ने शाही चार्टर के ज़रिए शामिल किया था.
  • इसका मकसद भारत और दक्षिण-पूर्व और पूर्व एशिया के साथ व्यापार करना था. शुरुआत में यह एक एकाधिकार वाली व्यापारिक संस्था थी.
  • कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना 11 जनवरी, 1613 को सूरत में खोला था.