- फिरोजशाह मेरवानजी मेहता (Pherozeshah Mehta) : (4 अगस्त 1845 – 5 नवंबर 1915) : एक भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील, और स्वतंत्रता सेनानी थे.
- वे बंबई के रहने वाले थे.
- कानून के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें नाइट की उपाधि दी थी.
- वे 1873 में बॉम्बे नगर पालिका के नगर आयुक्त बने और चार बार इसके अध्यक्ष भी बने.
- उन्होंने 1884, 1885, 1905, और 1911 में बॉम्बे नगर पालिका के अध्यक्ष के तौर पर काम किया.