- प्राग सम्मेलन : 15-24 अगस्त, 2006 को चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे प्राग सम्मेलन (Prague Summit) कहा गया ।
- सम्मेलन में प्लूटो को खगोलविदों ने ग्रहों की बिरादरी से बेदखल कर दिया जिससे ग्रहों की संख्या 9 से घटकर 8 रह गई ।
- प्लूटो को तीन अन्य खगोलीय पिण्डों चेरॉन (Cheron), सेरेस (Ceres) तथा जेना 2003 यू बी 313 (Xena – 2003 UB 313) के साथ बौने ग्रह ( Dwarf Planets) की श्रेणी में रखा गया है ।