- परमाणु संख्या (Z – atomic number) , किसी परमाणु के नाभिक में मौजूद प्रोटॉन की संख्या को कहते हैं.
- परमाणु संख्या =प्रोटॉन की संख्या = इलेक्ट्रॉनों की संख्या
- आवर्त सारणी में, समान रासायनिक गुणों वाले तत्व एक ही कॉलम (समूह) में होते हैं.
- परमाणुओं के नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या में भिन्नता होने से आइसोटोप बनते हैं.