- पामुलापर्थी वेंकट नरसिम्हा राव (28 जून 1921 – 23 दिसंबर 2004), जिन्हें पीवी नरसिम्हा राव के नाम से जाना जाता है, 1991 से 1996 तक भारत के 09 वें प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
- ये आन्ध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।
- पी.वी. नरसिंह राव का जन्म 28 जून, 1921 को करीमनगर में हुआ था।