दूर दृष्टि दोष (Hypermetropia or Long Sightedness) :
- इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को दूर की वस्तु दिखलाई पड़ती है, निकट की वस्तु दिखलाई नहीं पड़ती है ।
- कारण :
- (i) लेंस की गोलाई कम हो जाती है ।
- (ii) लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाती है ।
- (iii) लेंस की क्षमता घट जाती है ।
- इस रोग में निकट की वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है ।
- रोग का निवारण: इस दोष के निवारण के लिए उपयुक्त फोकस दूरी के उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।