दांडी मार्च

« Back to Glossary Index
  • दांडी मार्च (Dandi March) : दांडी मार्च की 94वीं वर्षगांठ 12 मार्च 2024 को थी.
  • दांडी मार्च, नमक सत्याग्रह या नमक मार्च के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह महात्मा गांधी के नेतृत्व में अहिंसक सविनय अवज्ञा का एक कार्य था.
  • 2 मार्च 1930 को, महात्मा गांधी ने भारत के वायसराय लॉर्ड इरविन को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें सविनय अवज्ञा के रूप में नमक कानून तोड़ने के अपने इरादे की जानकारी दी।
  • यह मार्च 12 मार्च, 1930 से 6 अप्रैल, 1930 तक (24 दिवसीय यात्रा) चला था. 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी अपने 79 साथियों के साथ साबरमती आश्रम से पैदल चलकर दांडी के लिए रवाना हुए और 6 अप्रैल, 1930 को दांडी पहुंचकर उन्होंने समुद्र तट पर सार्वजनिक तौर पर नमक बनाकर बेचा और नमक कानून तोड़ा.
  • इस मार्च के ज़रिए ब्रिटिश सरकार के नमक एकाधिकार के ख़िलाफ़ कर प्रतिरोध और अहिंसक विरोध का अभियान चलाया गया था.