- डॉप्लर विस्थापन (Doppler Shifts) : आकाशगंगाएँ दूर भाग रही है और विश्व का लगातार विस्तार हो रहा है । यह डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect ) द्वारा ज्ञात किया गया है।
- आकाशगंगाओं से आनेवाले प्रकाश के स्पेक्ट्रम में रक्त विस्थापन (Red shift ) की घटना ( अर्थात् प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लाल रंग के प्रकाश की ओर विस्थापित हो जाती है ) प्रत्यक्ष देखी गई है ।
- स्पेक्ट्रम में रक्त विस्थापन बतलाता है कि प्रेक्षित आकाशगंगा ( observed galaxy) पृथ्वी से दूर भाग रही है ।
- यदि स्पेक्ट्रम में बैंगनी विस्थापन ( Violet shift) हो तो प्रेक्षित आकाशगंगा पृथ्वी के पास आ रही है ।
- ये विस्थापन डाप्लर विस्थापन कहलाते हैं ।