- झेलम नदी का उद्गम पीरपंजाल गिरिपद में स्थित वेरीनाग के निकट ‘शेषनाग झील’ से होता है तथा यह वूलर झील से होती हुई पाकिस्तान में चेनाब नदी से मिल जाती है। यह श्रीनगर के पास विसर्प का निर्माण करती है।
- पाकिस्तान में प्रवेश करने से पूर्व यह नदी एक गहरी घाटी का निर्माण करती है, जिसे ‘बासमंगल’ के नाम से जाना जाता है।
- पाकिस्तान में चेनाब से मिलने के पहले झेलम नदी पर ‘मंगला डैम’ का निर्माण किया गया है।
- जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी मुज्जफराबाद से मीरपुर तक (भारत एवं पाकिस्तान) सीमारेखा से होकर बहती है।
- झेलम नदी पर जम्मू-कश्मीर में तुलबुल एवं उरी परियोजनाएँ चलाई जा रही हैं।