- गंटी मोहन चंद्र बालयोगी (1 अक्टूबर 1951 – 3 मार्च 2002) एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ थे। वे 12वीं लोकसभा के 12वें अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे (24 मार्च 1998 – 3 मार्च 2002) जब एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।
- गणेश वासुदेव मावलंकर और जी.एम.सी. बालयोगी दो ऐसे अध्यक्ष हैं जिनकी मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई।