- उत्परिवर्तन (Mutation) का मतलब है, किसी जीन के डीएनए में/किसी प्रजाति के आनुवंशिक पदार्थ में होने वाला कोई स्थाई बदलाव. ये बदलाव गुणसूत्रों की संरचना और संख्या में होते हैं.
- यह बदलाव, कोशिकाओं के विभाजन के दौरान किसी दोष की वजह से हो सकता है. इसके अलावा, पराबैंगनी विकिरण, रासायनिक तत्व, या वायरस की वजह से भी उत्परिवर्तन हो सकता है.