- आर्कियोप्टेरिक्स (Archeopteryx), पंख वाले डायनासोर की एक प्रजाति थी. इसे कभी सबसे पुराना ज्ञात जीवाश्म पक्षी माना जाता था. आर्कियोप्टेरिक्स, सरीसृप और पक्षियों के बीच की कड़ी है. इसकी उत्पत्ति जुरेसिक काल में 140 करोड़ साल पहले हुई थी. आर्कियोप्टेरिक्स में पक्षियों और डायनासोर दोनों के लक्षण थे.