अधातु
« Back to Glossary Index
  • अधातुएँ प्रकृति में विद्युत-ऋणात्मक (electro-negative) होती हैं।
  • उनके संयोजकता कोश में आमतौर पर 5, 6 या 7 इलेक्ट्रॉन होते हैं।
  • उनकी प्रकृति इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना और ऋणायन बनाना है।
    • Cl (2,8,7) + e⁻ —-> Cl⁻ (2,8,8)
  • इसके ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।
  • अधातु का घनत्व, क्वथनांक, तन्यता, अधातवर्द्धतीयता धातु से कम होता है।
  • ये ठोस  या गैस अवस्था में होते हैं।
    • अपवाद – ब्रोमीन (Br) द्रव अवस्था में हैं।
  • ये विधुत के कुचालक  होते हैं।