- पाकिस्तान (Pakistan) का स्वतंत्रता दिवस – 14 अगस्त 1947
- पाकिस्तान के पीएम : शहबाज शरीफ
- पाकिस्तान के राष्ट्रपति: आसिफ अली जरदारी
- पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री : इशाक डार को
- पाकिस्तान के पहले प्रधान मंत्री – शहीद-ए-मिल्लत लियाकत अली खान
- पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति – इस्कंदर मिर्जा
- पाकिस्तान की राजधानी – ‘इस्लामाबाद‘
- पाकिस्तान की मुद्रा – रुपया
- पाकिस्तान की पहली राजधानी – कराची
- सबसे बड़ा नगर – ‘कराची’
- पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा – उर्दू
- पाकिस्तान के मरुस्थल– चोलिस्तान मरुस्थल (थार का भाग )
- पाकिस्तान आंदोलन– इस आंदोलन का नेतृत्व मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने किया था।
- मुहम्मद इकबाल ने 29 दिसंबर, 1930 को इलाहाबाद में अपने ऐतिहासिक अध्यक्षीय भाषण में भारत से मुस्लिम अलगाव के आह्वान को दोहराया। यह संबोधन, जिसे इलाहाबाद संबोधन के नाम से जाना जाता है
- सिंधु नदी पाकिस्तान की प्रमुख नदी है ।
- पाकिस्तान को ‘नहरों का देश’ कहते हैं।
- किरथर, हिंदुकुश एवं सुलेमान यहाँ की प्रमुख पर्वत श्रेणियाँ हैं।
- हिंदुकुश पर्वत की चोटी‘तिरिचमीर’ (7708 मी.) पाकिस्तान की सर्वोच्च चोटी है।
- खैबर दर्रा – ‘हिंदुकुश’ में, में स्थित है।
- बोलन दर्रा– ‘किरथर’ श्रेणी में स्थित है।
- पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में ‘स्वात घाटी’ स्थित है, जिसे ‘पाकिस्तान का स्वर्ग’ कहा जाता है।
- पाकिस्तान में ‘साल्टरेंज’ है जो सेंधा नमक, जिप्सम व चूना पत्थर के लिये महत्त्वपूर्ण है।
- पाकिस्तान के सबसे गर्म स्थान – ‘जैकोबाबाद’
- यहाँ ‘सुई’ व ‘मियाल’ क्षेत्र प्राकृतिक गैस के लिये प्रसिद्ध है।
- ‘क्वेटा’ कोयले के लिये प्रसिद्ध है।