हाइड्रोजन

« Back to Glossary Index
  • 1.Hydrogen (हाइड्रोजन) : हाइड्रोजन को आवारा तत्व कहते हैं।
  • यह आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्व है जो सबसे हल्का भी है।
  • ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है।
  • हाइड्रोजन की खोज 1766 में हेनरी केवेण्डिस ने की थी।
  • हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक हैं – प्रोटियम (1H1), ड्यूटेरियम (1H2), ट्रिटियम (1H3) , इनमें न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः 0 , 1, और 2 होती है + इनमें से प्रत्येक में एक प्रोटॉन और एक इलेक्ट्रॉन होता है .
  • इनमें से सिर्फ़ ट्रिटियम ही रेडियोधर्मी प्रकृति का होता है. यह कम ऊर्जा वाले बीटा कण उत्सर्जित करता है.
  • सबसे अधिक परमाणु त्रिज्या फ्रांसियस (Fr) का है। सबसे छोटा परमाणु त्रिज्या हाइड्रोजन (H) का है