हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
      « Back to Glossary Index
      • हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (जस्ता, सीसा, चांदी और कैडमियम) का एक भारतीय एकीकृत खनन और संसाधन उत्पादक है।
      • हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी हैं जिसकी कंपनी में 64.9% हिस्सेदारी है जबकि भारत सरकार के पास 29.5% हिस्सेदारी है।
      • मुख्यालय: उदयपुर , स्थापना: 1966, नई दिल्ली
      • हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सुविधाएं राजस्थान के 5 जिलों में स्थित हैं जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर के साथ-साथ उत्तराखंड का 1 जिला शामिल है।
      • सुविधाओं में जावर ग्रुप ऑफ माइंस, राजपुरा दरीबा खदान, सिंदेसर खुर्द खदान, रामपुरा अगुचा खदान और कायद खदान के साथ-साथ जिंक-सीसा प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं, जिसमें देबारी, चंदेरिया और दरीबा में एक स्मेल्टर और उत्तराखंड के पंतनगर में एक चांदी रिफाइनरी शामिल है।