• कर्नल जेम्स टॉड (Colonel James Tod, जन्म: 20 मार्च, सन् 1782 – मृत्यु: 18 नवम्बर 1835) ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के एक अधिकारी तथा भारतविद थे।
  • इनका जन्म इंग्लैड के ‘इंस्लिग्टन’ नामक स्थान में 20 मार्च, सन् 1782 में हुआ था।
  • इनके पिता और माता दोनों ईस्ट इंडिया कंपनी की सिविल सर्विस में थे। इसलिए इन्हें सरलता से सेना के उच्च उम्मीदवारों में स्थान मिल गया। कलकता पहुँचने पर दूसरे नंबर की यूरोपियन रेजिमेंट में इनकी नियुक्ति हुई। कुछ महीने बाद 14 नबंर की सेना में इन्हें ‘लेफ्टिनेंट’ का पद मिला। सन् 1807 में 15 नंबर की देशी सेना में इनका तबादला हुआ।
Close Menu
www.sarkarilibrary.in
×

Cart