- होलोग्राफ़ी (Holography) एक तकनीक है, जिसमें किसी वस्तु से निकलने वाले प्रकाश को रिकॉर्ड करके बाद में त्रिआयामी छवि या त्रिबिंब (3D Image) पुनर्निर्मित किया जाता है. इससे वस्तु के रिकॉर्डिंग माध्यम के सापेक्ष छवि में वही स्थिति प्रतीत होती है, जैसी रिकॉर्डिंग के समय थी.
- होलोग्राम का आविष्कार ब्रिटिश-हंगेरीयन भौतिक विज्ञानी डैनिस गैबर ने साल 1947 में किया था.
- होलोग्राम देखने में त्रिआयामी छवि या त्रिबिंब (three dimensional image) प्रतीत होती है.