सिनेबार (Cinnabar), पारे का एक विषाक्त अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र HgS है. यह ईंट जैसे लाल रंग का होता है और इसे सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल गहने और आभूषण बनाने में किया जाता था. सिनेबार से सिंदूर और लाल पारा वर्णक भी बनाए जाते हैं. Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube