- लॉर्ड वेलेजली की ‘सहायक संधि‘ (1798) – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय रियासतों के बीच
- मकसद – भारत में अंग्रेज़ी साम्राज्य का विस्तार करना था.
- भारतीय शासकों को ब्रिटिश सेना को अपने क्षेत्र में रखना पड़ता था. इसके बदले में, ब्रिटिश कंपनी उन्हें बाहरी हमलों से बचाती थी.
- इस संधि को स्वीकार करने वाले पहले भारतीय शासक हैदराबाद के निज़ाम (1798) थे.
- इस संधि को स्वीकार करने वाले पहले मराठा सरदार पेशवा बाजीराव द्वितीय थे.