समवृत्ति

« Back to Glossary Index
  • समवृत्ति अंग (homologous organs ) : जीवों के वे अंग या संरचनाएं जो रचना और उत्पत्ति में भिन्न होते हुए भी कार्य में समानता प्रदर्शित करते हैं, समवृत्ति अंग कहलाते हैं. इस प्रकार की समानता को समवृत्तिता (Analogy) कहते हैं. तितली के पंख, पक्षी के पंख तथा चमगादड़ के पंख समवृत्तिता प्रदर्शित करते है।