- श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ (Shyamlal Gupta) – विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
- श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ (16 सितंबर 1893 – 10 अगस्त 1977) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक सेनानी, पत्रकार, समाजसेवी और अध्यापक थे. उन्हें ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा‘ गीत की रचना के लिए जाना जाता है. 1938 के कांग्रेस अधिवेशन में इस गीत को स्वीकार किया गया था.
- श्यामलाल गुप्त का जन्म कानपुर के पास नरवल गांव में हुआ था.