वेल्वी आयोग

« Back to Glossary Index
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीय व्यय की समीक्षा हेतु (भारत में फ़िज़ूलखर्ची की जांच के लिए) वेल्वी आयोग (Welby Commission)  का गठन किया गया।
  • इसका आधिकारिक नाम ‘भारत के व्यय प्रशासन पर रॉयल कमीशन‘ था.
  • यह आयोग 1895 में स्थापित किया गया था.
  • वेल्बी आयोग का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की आय और व्यय का पता लगाना था.
  • इस आयोग के सदस्य थे: वेल्बी (1832-1915), चमन (1859-1925), टीआर बुकानन, विलियम वेडरबर्न, दादाभाई नौरोजी