- वायकोम सत्याग्रह (1924–25) – त्रावणकोर (आधुनिक केरल) में एक अभियान था जिसने वंचितों को मंदिरों तक पहुंचने की अनुमति देने की वकालत की।
- 30 मार्च, 1924 को के.पी. केशव के नेतृत्व में सत्याग्रहियों ने मंदिर के पुजारियों तथा त्रावनकोर की सरकार द्वारा मंदिर में प्रवेश को रोकने के लिए लगाई गई बाड़ को पार कर मंदिर की ओर कूच किया।
- यह आंदोलन 30 मार्च 1924 को शुरू हुआ।