प्रकाश का परिक्षेपण (वर्ण विक्षेपण)/Dispersion of light : प्रकाश परिक्षेपण प्रकाश के प्रिज्म से होकर गुजरने पर विभिन्न रंगों के प्रकाश में बँट जाने को परिक्षेपण कहा जाता है।
7 रंग : VIBGYOR
बैंगनी ( Violet) – विक्षेपण सबसे अधिक
नील या जामुनी (Indigo)
आसमानी या नीला (Blue)
हरा (Green)
पीला (Yellow)
नारंगी (Orange)
तथा लाल (Red) – विक्षेपण सबसे कम
बैंगनी रंग का विक्षेपण सबसे अधिक होता है।
लाल रंग का विक्षेपण सबसे कम होता है।
न्यूटन ने 1666 ई. में पाया कि भिन्न-भिन्न रंग भिन्न-भिन्न कोणों से विक्षेपित होते हैं।
वर्ण विक्षेपण किसी पारदर्शी पदार्थ में भिन्न-भिन्न रंगों के प्रकाश के भिन्न-भिन्न चाल होने के कारण होता है।
अतः किसी पदार्थ का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न रंगों के प्रकाश के लिए भिन्न-भिन्न होता है ।
जिस रंग का अपवर्तनांक ज्यादा होगा , किसी पदार्थ में उसकी चाल कम होती जाती है;
जैसे- काँच में बैंगनी रंग के प्रकाश की चाल सबसे कम तथा अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
लाल रंग की चाल सबसे अधिक एवं अपवर्तनांक सबसे कम होता है ।
बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य (wave length) सबसे कम होती है।