• 26 : Fe-Iron (लोहा ) – सिंधु घाटी के लोगो को लोहा धातु की जानकारी नहीं थी
  • ढलवा लोहा (Cast Iron) : लोहा का अशुद्ध रूप होता है तथा इसमें कार्बन की मात्रा अधिक होती है (लगभग 2 से 5% ) ।
  • पिटवाँ लोहा (Wrought Iron) : लोहा का शुद्ध रूप है इसमें कार्बन C का मात्रा कम होती है । (0.12 से 0.25%)
  • इस्पात एक मिश्रधातु है जिसे सामान्यतः बेसेमर विधि द्वारा बनाई जाती है ।
  • Steel को नरम बनाने की प्रक्रिया को तापानुशीलन कही जाती है Steel को अधिक कठोर बनाने के लिए उसमें कार्बन की मात्रा बढ़ा दी जाती
  • Stainless Steel में जंग नहीं लगती है क्योंकि इसमें Cr की मात्रा होती है लगभग 11% से 15%
  • सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला धातु ।
  • लोहे को जंगरोधी बनाने के लिए क्रोमियम तथा कठोर बनाने के लिए कार्बन मिलाया जाता है।
  • लोहे पर जंग लगता है जल तथा ऑक्सीजन तथा जल की उप स्थिति में ।
  • लोहे पर जंग लगना ऑक्सीकरण है।
    • जंग का अभिक्रिया : Fe + O2 → Fe2O3  (Ferric oxide)
  • लोहे को जंग से बचाने के लिए Zinc (Zn) का लेप चढ़ाते हैं ।