लैमार्क
« Back to Glossary Index
  • लैमार्क (Jean-Baptiste Lamarck) एक फ़्रांसीसी वैज्ञानिक थे.
  • उन्होंने ही सबसे पहले कशेरुकी और अकशेरुकी जीवों में अंतर किया था.
  • 1802 में उन्होंने जीव-पौधों के अध्ययन के लिए बायोलॉजी शब्द का इस्तेमाल किया था.
  • लैमार्क विकासवाद के सिद्धांत के जनक हैं. उनका विकासवाद का सिद्धांत लैमार्कवाद कहलाता है.
  • लैमार्कवाद के मुताबिक, जीवों में जीवनकाल के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव, जैसे किसी अंग या हिस्से का ज़्यादा इस्तेमाल, उनकी संतानों में पहुंच सकते हैं.
  • लैमार्क ने जिराफ़ के उदाहरण से अपने सिद्धांत को साबित करने की कोशिश की. उनके मुताबिक, जिराफ़ के पूर्वजों की गर्दन छोटी थी. आज के जिराफ़ की गर्दन, उनके पूर्वजों द्वारा ऊँचे पेड़ों पर लगी-पत्तियों को खाने के लिए किए सतत प्रयासों के कारण विकसित हुई है.
  • लैमार्कवाद को “नव-लैमार्कवाद” के नाम से भी जाना जाता है. आनुवंशिकी का ज्ञान आज यह साबित कर चुका है कि जीवन अवधि में अर्जित किए कायिक लक्षण बंशागत नहीं होते.