- लेंस की क्षमता (Power of Lens) किसी लेंस द्वारा प्रकाश किरणों को अभिसरण या अपसरण(convergence or divergence) करने की मात्रा (Degree) को उसकी क्षमता के रूप में व्यक्त किया जाता है।
- इसे P द्वारा दर्शाते हैं।
- लेंस की क्षमता(P ) = 1/f ; f = फोकस दूरी
- लेंस की क्षमता का SI मात्रक- डाइऑप्टर (Dioptre) होता है। यदि f (फोकस दूरी) को मीटर से व्यक्त करें तो क्षमता डाइऑप्टर में होगी।
- 1 मीटर फोकस दूरी वाले लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर होती है।
- उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक तथा अवतल लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है।
- चश्मा बनाने वाले लेंस की क्षमता का ही उपयोग करते हैं।
- यदि निर्धारित क्षमता + 2.0D है तो यह लेंस उत्तल है, जिसकी फोकस दूरी + 0.50 मीटर है।
- वहीं जब निर्धारित क्षमता- 2.5D हो तो यह अवतल लेंस होगा, जिसकी फोकस दूरी -0.40 मीटर होगी।