Skip to content
- लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) – साइमन कमीशन वापस जाओ ; अंग्रेज़ों वापस जाओ
- लाला लाजपत राय (1865-1928) : उन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे.
- लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के फिरोजपुर ज़िले के धुदिकी गांव में हुआ था.
- लाला लाजपत राय ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना की थी. वे आर्य समाज से प्रभावित थे और उन्होंने देशभर में इसका प्रचार प्रसार किया. 17 नवंबर, 1928 को लाहौर में उन पर हुए लाठीचार्ज के बाद अस्पताल में 18 दिनों बाद आखिरी सांस ली.
www.sarkarilibrary.in