• रॉकेट लॉन्चिंग नियम : न्यूटन का गति का तृतीय नियम (क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया ) पर आधारित है
  • रॉकेट में ईंधन और ऑक्सीडाइज़र का मिश्रण होता है, जिसे प्रणोदक कहा जाता है.
  • रॉकेट इंजन में यह मिश्रण जलता है और गैसों को बाहर निकालता है, जिससे रॉकेट आगे बढ़ता है.
  • रॉकेट में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के प्रकार: 
    • तरल हाइड्रोजन,
    • केरोसिन,
    • एल्कोहल,
    • हाइड्रेजीन और इसके डेरिवेटिव, ब्लैक पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर.