• रुद्रदामन (शासनकाल 130–150) भारत के पश्चिमी क्षत्रप वंश का एक शक राजा था।
  • इसने चन्द्रगुप्त मौर्य के मंत्री द्वारा बनवायी गई सुदर्शन झील के पुननिर्माण में भारी धन व्यय करवाया था ।
  • रुद्रदामन के गिरनार अभिलेख – गिरनार अभिलेख, गुजरात के जूनागढ़ के पास गिरनार पहाड़ी पर उत्कीर्ण शिलालेख हैं.
  • पश्चिमी क्षत्रप रुद्रदामन ने इसे 130-150 ईस्वी के बीच लिखवाया था. 
  • यह संस्कृत में लिखा गया है और इसमें सुबन्धु, दण्डी, और बाण की गद्यशैली का पूर्वरूप देखा जा सकता है. इसमें सुदर्शन झील के निर्माण और जीर्णोद्धार का उल्लेख है.