राष्ट्रीय महिला आयोग

« Back to Glossary Index
  • राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष :  विजया किशोर रहाटकर  (पहले  रेखा शर्मा थी  )
    • पहला आयोग 31 जनवरी 1992 को गठित किया गया था, जिसकी अध्यक्ष सुश्री जयंती पटनायक थीं।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भारत सरकार का एक सांविधिक निकाय है.
  • इसकी स्थापना 31 जनवरी, 1992 को भारतीय संसद के 1990 के अधिनियम के तहत हुई थी.  राष्‍ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990,  30 अगस्त, 1990 को राष्‍ट्रपति की स्‍वीकृति मिली।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों से निपटने के लिए डिजिटल शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया।