रावी नदी

« Back to Glossary Index
  • रावी नदी- इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश में वहद हिमालय के रोहतांग दर्रे के पश्चिम से होता है। यह चंबा घाटी में प्रवाहित होती है।
  • यह पाकिस्तान में सराय सिंधु के पास चेनाब से मिल जाती है।
  • रावी नदी पर निर्मित परियोजनाएँ ‘चमेरा‘ तथा ‘थीन‘ (रणजीत सागर) हैं।