- रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) – जन-गण-मन अधिनायक जय हे
- उपाधि या उपनाम – गुरुदेव (दाता – महात्मा गाँधी ) ; कवि गुरू
- रवींद्रनाथ टैगोर (7 मई, 1861 – 7 अगस्त, 1941) एक कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, और चित्रकार थे. वे एशिया के पहले व्यक्ति थे जिन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला. 1913 में उन्हें ‘गीतांजलि’ नामक काव्य पुस्तक पर यह पुरस्कार मिला.
- उनके काव्य संग्रह “गीतांजलि” और नाटक “राजा” उनके सबसे प्रसिद्ध कामों में से हैं।
- उन्होंने दो देशों के राष्ट्रगान लिखे हैं, भारत का ‘जन गण मन’ और बांग्लादेश का ‘आमार सोनार बांग्ला‘.
- 1901 में टैगोर ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शांतिनिकेतन में एक प्रायोगिक विद्यालय की स्थापना की.