रज़िया सुल्तान

« Back to Glossary Index
  • रज़िया सुल्तान : उन्होंने 1236 ई० से 1240 ई० तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया। रजिया पर्दा प्रथा त्याग कर पुरूषों की तरह क़बा/कुबा (कोट) और कुलाह (टोपी) पहनकर खुले मुंह राजदरबार में जाती थीं।
  • एक अबीसीनियाई दास जलालुद्दीन याकूत को उसने अमीर-ए-आखूर (अश्वशाला का प्रमुख) नियुक्त किया।
    • नियुक्ति से खफा उसके एक अमीर अल्तनिया ने विद्रोह कर दिया 
      • रज़िया ने अल्तनिया को तबरहिंद (भटिंडा) का इक्तादार नियुक्त किया था
    • बाद में रज़िया ने अल्तुनिया से शादी की।
  • रज़िया जब अमीरों के विद्रोह का दमन करने राजधानी से बाहर निकली तभी जलालुद्दीन याकूत को तुर्क अमीरों ने मारकर राजधानी में मुइजुद्दीन बहरामशाह को गद्दी पर बैठा दिया।
  • रज़िया की हत्या – 1240 ई., डाकुओं ने
  • मिनहाज का कथन : “भाग्य ने उसे पुरुष नहीं बनाया, वरना उसके समस्त गुण उसके लिये लाभप्रद हो सकते थे। रज़िया में वे सभी प्रशंसनीय गुण थे जो एक सुल्तान में होने चाहिये।”
  • एलफिंस्टन के अनुसार : “यदि रज़िया स्त्री न होती तो उसका नाम भारत के महान शासकों में लिया जाता।”