- 1921 का मालाबार विद्रोह/ मोपला विद्रोह, वर्तमान केरल के पुराने मालाबार जिले के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ़ प्रतिरोध के रूप में शुरू हुआ था। यह लोकप्रिय विद्रोह अभिजात हिंदुओं द्वारा नियंत्रित प्रचलित सामंती व्यवस्था के खिलाफ़ भी था।
- साल 1921 में हुए मोपला विद्रोह के प्रमुख नेताओं में वरियामकुनाथ कुंजाहम्मद हाजी और अली मुसलियार शामिल थे.