माधव राव

« Back to Glossary Index

माधव राव (1761-72)

  • माधव राव (1761-72) 17 वर्ष की उम्र में पेशवा बना। 
  • 1771 में मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को दिल्ली की गद्दी पर पुनः बैठाया । 
  • मुगल बादशाह अब मराठों का पेंशनभोगी बन गया। 
  • 1772 में माधव राव का क्षय रोग से निधन हो गया। 
  • ग्रांट डफ के अनुसार- “पानीपत का युद्ध मराठा साम्राज्य के लिये इतना हानिकारक सिद्ध नहीं हुआ, जितना कि इस श्रेष्ठ शासक का असामयिक देहांत हानिकारक रहा।” 
  • उसकी मृत्यु के बाद पुणे में बालाजी बाजीराव के छोटे भाई रघुनाथ राव और माधवराव के छोटे भाई नारायण राव के मध्य सत्ता के लिये संघर्ष आरंभ हो गया।