महानदी

« Back to Glossary Index
  • महानदी (851 किमी) इसका उद्गम छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ‘सिंहावा पहाड़ी’ के पास से हुआ है तथा यह नदी ओडिशा में बहती हुई ‘पाराद्वीप’ के पास बंगाल की खाड़ी में गिरती है। 
  •  शिवनाथ, मांड और ईब, बायें तट से तथा जोंक और तेल दायें तट से मिलने वाली महानदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं। 
  • हीराकुड, टिकरपारा बांध इस नदी पर प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाएँ हैं। 
  •  महानदी द्रोणी का अपवाह महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा ओडिशा में है।