मंदाकिनी

« Back to Glossary Index
  • आकाशगंगा या मंदाकिनी (Galaxy ) :  तारों के समूह हैं जो गुरुत्वाकर्षण के कारण एक-दूसरे से बंधे हुए हैं ।
  • इनकी विशालता के कारण इन्हें प्रायद्वीपीय ब्रह्मांड कहा जाता है ।
  • प्रत्येक आकाशगंगा में तारों के अतिरिक्त गैसें तथा धुल भी होती हैं ।
  • आकाशगंगा का 98% भाग तारों से तथा शेष 2% गैसों या धूल से बना है ।
  • संरचना के आधार पर आकाशगंगा तीन प्रकार के होते हैं— 1.सर्पिल ( Spiral) – 80% ; 2.दीर्घवृतीय (Elliptical) – 17%  ; 3.अनियमित ( Irregular)- 3%
  • हमारी आकाशगंगादुग्धमेखला (Milkyway)—एक सर्पिल संरचनावाली आकाशगंगा है ।
  • यह दुग्धमेखला चौबीस आकाशगंगाओं के एक समूह का सदस्य है जो स्थानीय समूह (Local group) कहलाता है । 
  • दुग्धमेखला के बाद सबसे निकटतम आकाशगंगा एण्ड्रोमेडा है ।