मंगल पांडेय

« Back to Glossary Index
  • मंगल पांडेय  – मारो फिरंगी को
  • मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey) (जन्म 19 जुलाई, 1827, अकबरपुर, भारत – मृत्यु 8 अप्रैल, 1857, बैरकपुर), एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे।
  • मंगल पांडेय का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 19 जुलाई 1827 को हुआ था। उनके गांव का नाम नगवा है
  • भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, मंगल पांडे ने 29 मार्च, 1857 को कलकत्ता में दो ब्रिटिश अधिकारियों – ह्यूसन और बाउ को मारा था। मंगल पांडेय ने चर्बी वाले कारतूस को मुंह से खोलने से मना कर दिया था, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 08 अप्रैल 1857 को उन्हें फांसी दे दी गई।