- मध्य प्रदेश की राजधानी – (भोपाल)
- अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल मध्य प्रदेश में अवस्थित है.
- ब्रिटेन की कम्पनी एसोसिएटेड इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के साथ मिलकर भोपाल के भेल कारखाने की 29 अगस्त, 1956 में नींव रखी गई.
- 2-3 दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि को यूनियन कार्बाइड कीटनाशक कारखाने से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ, जिससे कम से कम 5,479 लोगों की मौत हो गई
- वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत भोपाल जनपद में 80-83%, इंदौर जनपद में 74.09%, ग्वालियर जनपद में 62.69% तथा जबलपुर जनपद में 58-46% था.