• भारत रत्न (Bharat Ratna), भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने की थी.
  • पहला भारत रत्न का सम्मान देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में प्रदान किया गया था.
  • 2024 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवानी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिंहा राव, वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
  • यह सम्मान, राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल हैं.
  • भारत रत्न का चिह्न, तांबे के बने पीपल के पत्ते पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य होता है.
  • अब तक, विभिन्न क्षेत्रों की 53 हस्तियों को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जा चुका है.