भांडेर पठार

« Back to Glossary Index
  • विन्ध्यन स्कार्पलैण्ड का दक्षिणी भाग भांडेर पठार कहलाता है विध्य की ढलानें बलआ पत्थर से बनी हैं जो चम्बल और सिंध बेसिन की स्थलाकृति को चिह्नित करती है. विध्य की ढलाने दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पठार का हिस्सा है. भांडेर पठार भारत में मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक पठार है इसका क्षेत्रफल *10,000 वर्ग किमी है. इसके दक्षिण में दक्खिन पठार है और पूर्व में छोटा नागपुर पठार, जिन्हें यह सिन्धु-गंगा के मैदानों से जोड़ता है।