बृहस्पति

« Back to Glossary Index
  • बृहस्पति (Jupiter) :  यह सूर्य से दूरी के अनुसार पांचवां ग्रह है।
  • सूर्य से इस ग्रह की दूरी 77 करोड़ 80 लाख किमी० है ।
  • यह सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • इसका व्यास 1 लाख 43 हजार किमी० है ।
  • यह सूर्य की परिक्रमा करने में 119 वर्ष लगाता है ।
  • इसे अपने अक्ष या धुरी पर एक चक्कर लगाने में 9-8 घंटा लगता है ।
  • यह सौर मंडल का सबसे भारी ग्रह है । इसका द्रव्यमान सौर मंडल के सभी ग्रहों का 71% है ।
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 318 गुना है ।
  • इसका घनत्व 1.31 ग्राम प्रतिघन सेमी० है । इ
  • सका गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के 5 गुना अधिक है।
  • यह गैस व द्रव का बना गोला है जिसमें कोई ठोस धरातल नहीं है ।
  • यह हल्के पदार्थों से बना है जिसमें हाइड्रोजन अमोनिया, मिथेन और हीलियम की प्रधानता है ।
  • पायनियर (Pioneer) अंतरिक्ष अभियान द्वारा प्राप्त चित्रों के अनुसार बृहस्पति के विशालकाय लाल धब्बे (Great Red Sports) की जानकारी मिली है ।
  • वोयेजर 1 (Voyager – 1 ) के द्वारा बाद में पता लगा कि ये लाल धब्बे अशांत बादलों के घेरे में विशाल चक्र वात हैं । यहाँ पर धूल भरे वलय और ज्वालामुखी भी हैं । 
  • बृहस्पति के चारों ओर वायुमंडल का हजारों किलोमीटर मोटा आवरण पाया जाता है। इसका वायुमंडल अधिकांशतः हाइड्रोजन एवं हीलियम से बना है ।  
  • बृहस्पति के 67 उपग्रह हैं जिनमें गैनिमीड (Ganymede) सबसे बड़ा है।
    • यह सौर मंडल का भी सबसे बड़ा उपग्रह है।
  • अन्य उपग्रहों में आयो, यूरोपा, कैलिस्टो, आलमथिआ आदि प्रमुख हैं।