- जार्ज लेमेत्रे का विश्व उत्पति का ‘महा विस्फोट सिद्धांत’ (Georges Lemiatre’s ‘Big Bang Theory’ of Origin of Universe) : 1927 में बेल्जियम के जार्ज लेमेतुरे (Abbe Georges Lemaitre) ने विश्व उत्पति का महा विस्फोट सिद्धांत (Big (Great ) Bang (→explosion) Theory] प्रतिपादित किया ।
- इस सिद्धांत के अनुसार करोड़ों वर्ष पूर्व अंतरिक्ष में एक अत्यंत भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें से प्रारंभिक पदार्थ मुख्यतः Photon तथा Leptoquark Gluonइधर-उधर छिटक गया और उसी से आकाशगंगाएँ बनी जो अभी तक भाग रही हैं ।
- विश्व की उत्पति का यह सिद्धांत सबसे अधिक मान्य है ।