• बायोगैस (मीथेन या गोबर गैस) का प्रमुख हिस्सा मीथेन होता है।
  • बायोगैस, जैविक सामग्री के विघटन से ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में उत्पन्न होने वाली गैसों का मिश्रण है.
  • इसे जैविक गैस भी कहा जाता है.
  • बायोगैस सौर उर्जा और पवन उर्जा की तरह ही नवीकरणीय उर्जा स्रोत है.
  • यह मुख्य रूप से मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, और हाइड्रोजन सल्फ़ाइड से मिलकर बनी होती है.