बंकिमचंद्र चटर्जी

« Back to Glossary Index
  • बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय (Bankimchandra Chatterjee) (1838-1894) एक भारतीय उपन्यासकार, कवि, निबंधकार, और पत्रकार थे. उन्हें बंकिमचंद्र चटर्जी के नाम से भी जाना जाता है. बांग्ला में उन्हें साहित्य सम्राट कहा जाता है.
  • बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म 27 जून, 1838 को पश्चिम बंगाल के 24 परगना ज़िले के कांठल पाड़ा गांव में हुआ था. 
  • बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 1874 में देशभक्ति गीत ‘वंदे मातरम‘ लिखा था. बाद में उन्होंने इसे अपने बंगाली भाषा की उपन्यास आनंद मठ में  1882 में शामिल किया.
  • बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पहली प्रकाशित रचना अंग्रेज़ी में लिखी गई थी, जिसका नाम था ‘राजमोहन्स वाइफ़‘. उनकी पहली प्रकाशित बांग्ला रचना का नाम ‘दुर्गेशनंदिनी‘ था, जो मार्च 1865 में छपी थी.