फास्फोरस

« Back to Glossary Index
  • 15 : P-Phosphorus (फॉस्फोरस) :
  • श्वेत / पीला फास्फोरस : यह पीला रोशनी के साथ जलता है इसलिए इसे पीला फास्फोरस भी कहते हैं ।  यह 40°C पर स्वतः जलने लगता है इसलिए उसे स्थायी (Stable) फास्फोरस कहते हैं।
    • यह हड्डी में पाया जाता है।
    • इसे पानी में डूबा कर  रखते है ।
    • इसकी गंध लहसुन के समान  होती है।
  • लाल फास्फोरस  : यह स्वतः नहीं जलता इसलिए  यह अस्थायी (Unstable) फास्फोरस कहते हैं।
    • इसका उपयोग माचिस की  तिल्ली या बारूद बनाने में करते हैं
    •  यह गंधहीन होता है।
  • रॉक फॉस्फेट घुलनशील फॉस्फोरस उर्वरकों के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल है. अतः इसका प्रयोग उर्वरक उद्योग में किया जाता है.