- 78 : Pt– Platinum/प्लैटिनम : सबसे अधिक तन्यता (Ductile) Pt (Platinum) की होती है , उसके बाद Au (Gold) उसके बाद Ag (Silver ) की होती है ।
- प्लैटिनम एक बहुमूल्य धातु है
- सबसे कठोरतम धातु → प्लेटिनम (Pt) तथा सबसे कठोर तत्त्व हीरा ।
- यह चांदी के रंग की होती है. इसे सफेद स्वर्ण (White gold ) भी कहते हैं
- यह सोने से ज़्यादा दुर्लभ है. इसका उपयोग भी आभूषण बनाने के लिए
- यह बहुत भारी और कठोर होती है.
- यह जंग नहीं लगती.
- इसे एडम उत्प्रेरक भी कहते हैं ।